अल्मोड़ाः आपके परिजन या परिचित सूडान में फंसे हैं, तो दीजिए विवरण

जिला मजिस्ट्रेट ने जनपदवासियों से की अपील सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सूडान संकट के चलते वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश में वापस लाने के…

आपके परिजन या परिचित सूडान में फंसे हैं, तो दीजिए विवरण

जिला मजिस्ट्रेट ने जनपदवासियों से की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सूडान संकट के चलते वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश में वापस लाने के लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए फंसे भारतीयों का विवरण व संपर्क नंबर जुटाए जा रहे हैं। यदि आपके कोई संबंधी, परिचित या परिजन, सूडान में फंसे हैं, तो उनका विवरण जिला प्रशासन को उपलब्ध करा सकते हैं।

जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने बताया कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सूडान संकट के कारण सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों के सकुशल देश वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सूडान में फंसे भारतीय व्यक्तियों की ट्रैकिंग करने के लिए विवरण एवं व्ह्टसएप नम्बर संकलित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनके परिचित या कोई परिजन सूडान में फंसे हैं, तो वे परिवार के समस्त सदस्यों के नाम, पासपोर्ट नम्बर, सूडान में सम्पर्क मोबाईल नम्बर (व्हाटसएप), व्यक्ति की लोकेशन (पूर्ण पता, यदि सम्भव हो) का विवरण जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा के दूरभाष नम्बर 05962-230170 अथवा उप जिलाधिकारी (व्हाट्सएप नम्बर 7351700710) अथवा ई-मेल आई.डी. पर उपलब्ध करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इन सूचनाओं को संकलित कर स्थानीय आयुक्त, उत्तराखण्ड के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है। जिससे सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों के सकुशल देश वापसी के लिए एम्बेसी के माध्यम से आवश्यक सहायता/सहयोग प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *