दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग, सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान

नई दिल्ली | दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है, इससे पहले दिल्ली में कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की गई। अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एलजी वीके. सक्सेना, नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेता, गणमान्य व्यक्ति व आमजन वोट कर चुके हैं। फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल, नरेला आदि हॉट सीट बनी हुई है। इन सीटों पर पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे सभी की नजर इन सीटों पर है।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। इसके अलावा 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शहर में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने की मतदान करने की अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं। सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है। सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे। दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सभी लोग आकर वोट जरूर करें। मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं। सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं।