नाकामी: बना डाले हजारों लीटर के पेयजल टैंक और छोटे टैंक से जोड़ दिए कनेक्शन, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उठाई आपत्ति, जांच की मांग की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना की नाकामी सामने आने लगी है। व्यवस्था से परेशान सिमस्यारी के…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना की नाकामी सामने आने लगी है। व्यवस्था से परेशान सिमस्यारी के लोग बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पूर्व स्वीकृत टंकी को दो भागों में बांटने पर कड़ी आपत्ति जताई है। जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है।

ग्रामीण बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे यहां उन्होंने व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सिमस्यारी में हर घर जल, हर घर नल योजना के अंतर्गत सरना में 22 हजार लीटर का टैंक बनना था। जिसके लिए विभाग ने भूमि भी चयनित कर ली थी, लेकिन अब किसी के दबाव में आकर इस टंकी को दो भागों में विभाजित कर दिया है। ग्राम सिमस्यारी में पूर्व में ही 1200 लीटर और 22000 लीटर के दो टंकिया बनाई गई हैं। वहीं 12000 लीटर की एक टंकी और बनाई जा रही है। जो टैंक सरना में 22000 लीटर का बनना था, उसे मात्र 700 लीटर का बनाया जा रहा है। जो मात्र सरना के लिए और सिमस्यारी में कनेक्शन दिए जा रहे हैं। मौके पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहते हैं। उन्हेांने मामले की जांच की मांग की है। इस मौके क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, मोहन सिंह, हरीश सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

बागेश्वर: रात संदिग्ध हालत में घूम रही महिला का कोतवाली ले आई पुलिस, सब बताया मगर नहीं बता सकी भटकने की वजह

बागेश्वर: ‘न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी’ के सिद्धांत से खेतों तक पहुंची पुलिस, एसओजी प्रभारी व कोतवाल के नेतृत्व में अभियान

बागेश्वर: दिव्यांगों का प्राथमिकता से हो वैक्सीनेशन—विनीत, डीएम ने जिले में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर दिए दिशा—निर्देश

नाकामी: बना डाले हजारों लीटर के पेयजल टैंक और छोटे टैंक से जोड़ दिए कनेक्शन, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उठाई आपत्ति, जांच की मांग की

Bageshwar : जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मृति दिवस पर किया याद, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *