Bageshwar News: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रेडक्रा सोसायटी बागेश्वर को उपलब्ध कराए मास्क व सेनिटाइजर, सोसायटी के कार्य की प्रशंसा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रेडक्रॉस बागेश्वर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही जनसेवा व सहायता से प्रभावित होकर पैरा ओलंपिक कमेटी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रेडक्रॉस बागेश्वर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही जनसेवा व सहायता से प्रभावित होकर पैरा ओलंपिक कमेटी के माध्यम से रेडक्रॉस सोसाइटी को मास्क व सेनिटाइजर आदि सामग्री उपलब्ध कराई है।

रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी ने जिले के जनप्रतिनिधियों विधायको एवं लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों को पत्र लिख कर सोसायटी को कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों को कोविड की जानकारी उपलब्ध कराने साथ ही आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराने की मांग की थी। रेडक्रॉस बागेश्वर द्वारा जनपद के 300 से अधिक गांवों में कोरोना अवधि के दौरान भ्रमण कर ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही उन्हें सामाजिक दूरी एवं सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइड लाइन का पालन करने के साथ साथ मास्क का उपयोग जरूर करने को प्रेरित किया।

सुदूर नामिक गांव के साथ सूपी, बदियाकोट, कर्मी, सोराग, दफौट, जौलकांडे, खातीगांव, रावतसेरा, कफलिगैर, बोहाला, लौबांज, डोबा नॉघर, छतियानी, गनीगांव, लमचुला, उड्खुली, गड़खेत, पोखरी, कुलाऊ, पय्या हरिनगरी, भगरतोला, आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को मास्क सेनिटाइजर, ग्लब्ज साबुन वितरित किये। तो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाद्यान्न सामग्री भी उपलब्ध कराई। इसी से प्रभावित होकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पैरा ओलंपिक कमेटी द्वारा एक हजार थ्री लेयर मास्क, 200 साबुन, 200 सेनियाइजर, 100 एन 95 मास्क अपने प्रतिनिधि युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी एवं उमेश उपाध्याय के माध्यम से रेडक्रॉस सोसाइटी बगेश्वर को सौंपी। इस अवसर रेडक्रॉस के जिला उपाध्यक्ष संजय साह, मोईनुद्दीन तिवारी, जगदीश उपाध्याय, डॉ हरीश दफौटी, केपी चन्दोला आदि मौजूद थे।

Big Breaking, Uttarakhand : 8 आईएएस और 02 पीसीएस अफसरों को सौंपे गये नये विभाग और पदभार, हुए तबादले, पढ़िये किसको क्या नई जिम्मेदारी

Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी

Haldwani : पहाड़ की सड़कों पर पुन: दौड़ेंगी केमू की बसें, किराये में डेढ़ गुना अधिक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव, हल्द्वानी—अल्मोड़ा की यात्रा अब 160 की जगह 240 रूपये प्रति सीट

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल

उत्तराखंड, सबसे बड़ी ख़बार : अब सुबह 8 से 5 बजे तक खुलेगी बाजार, पूर्व में जारी अधिसूचना का आदेश निरस्त

Uttarakhand : अब बहुरेंगे खीनापानी की पौराणिक जसुली शाक्याणी धर्मशाला के दिन, 34 लाख खर्च कर छह माह में होगा पुर्ननिर्माण, पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा यह क्षेत्र, दौरे पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह हयांकी, पढ़िये क्या जारी किये दिशा—निर्देश…..

Uttarakhand : शादी की सालगिरह पार्टी पर भारी पड़ा ‘तमंचे पर डिस्को’! लॉकडाउन में करी पार्टी और हर्ष फायरिंग, video viral होने पर एक्शन में आई police, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज, जब्त हुए हथियार, पढ़िये पूरी ख़बर….

उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *