Bageshwar News: आजीविका एवं जल संवर्द्धन के लिए क्षेत्रवार कार्ययोजना बनाएं और 25 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों से आजीविका संवर्द्धन एवं जल संवर्द्धन की एरिया वाइज कार्ययोजना 25…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों से आजीविका संवर्द्धन एवं जल संवर्द्धन की एरिया वाइज कार्ययोजना 25 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

विकास भवन में रेखीय विभागों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने कहा कि मुख्य सचिव ग्राम्य विकास द्वारा जनपद के चयनित ग्राम पंचायतों में आजीविका संवर्द्धन एवं जल संरक्षण पर विस्तृत कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया है। जिसमे कार्य योजनाओं को 100 दिनों में पूर्ण भी करना है। उन्होंने जनपद ने तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों एवं रेखीय विभागों से 25 जून तक कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी के एन तिवारी ने शासन द्वारा कार्ययोजना के निर्धारित प्रपत्रों की जानकारी देते हुए उसी फार्मेट पर कार्ययोजना बनाकर भेजने को कहा। उन्होंने बताया कि कन्वर्जेंस आजीविका पैकेज, सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना (SECC) एवं न्यायपंचायत स्तर पर बने समूहों तथा एनआरएलएम स्वयं सहायता समूहों को भी प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

उन्होंने कहा कि कार्ययोजना ग्रामीणों की मांग आधारित हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है। ताकि ग्रामीणों को रोजगार के साथ साथ कार्य भी निर्धारित समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी के मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, गंगा गिरी गोस्वामी, त्रिलोक सिंह भाकुनी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी के डी जोशी, देवेंद्र तिवारी, ख्याली राम, भेषज संघ के दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

बागेश्वर: रात संदिग्ध हालत में घूम रही महिला का कोतवाली ले आई पुलिस, सब बताया मगर नहीं बता सकी भटकने की वजह

बागेश्वर: ‘न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी’ के सिद्धांत से खेतों तक पहुंची पुलिस, एसओजी प्रभारी व कोतवाल के नेतृत्व में अभियान

बागेश्वर: दिव्यांगों का प्राथमिकता से हो वैक्सीनेशन—विनीत, डीएम ने जिले में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर दिए दिशा—निर्देश

नाकामी: बना डाले हजारों लीटर के पेयजल टैंक और छोटे टैंक से जोड़ दिए कनेक्शन, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उठाई आपत्ति, जांच की मांग की

Bageshwar : जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मृति दिवस पर किया याद, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *