ताड़ीखेत : ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, 75 से अधिक परिवार होम आइसोलेटेड
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। यहां रानीखेत तहसील के ताड़ीखेत ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मकड़ौ व पीपलटाना में कोरोना विस्फोट हुआ है। इन दो गांवों में कुल 27 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद दोनों गांवों को माइक्रो कंटैनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकड़ौ में 22 व पीपलटाना में 5 ग्रामीणों सहित कुल 27 कोरोना के केस मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने ग्राम सभा को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील करते हुए 75 से अधिक परिवारों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि रानीखेत तहसील के ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना में पहले दो लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गत 13 मई को स्वास्थ विभाग की टीम ने शिविर लगाकर ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना के लगभग 143 लोगों के सैंपल लिये थे। जिसकी रिपोर्ट गत दिवस मंगलवार को आई है।
माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित करने के बाद ग्राम सभा को चारों ओर से सील कर दिया गया। इस दौरान पटवारी संतोष किरौला, ग्राम विकास अधिकारी रंजीत सिंह बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट और होमगार्ड हरीश मनराल मौजूद रहे।
Big Breaking : अल्मोड़ा के ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की ऋषिकेश में मौत
ताड़ीखेत : ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, 75 से अधिक परिवार होम आइसोलेटेड
BAGESHWER NEWS: कोरोनाकाल में जनता के लिए देवदूत बनी पुलिस, तरह—तरह से पुलिस कर रही मदद
Almora Breaking : किराये के आवास में रहने वाली कालेज छात्रा की मौत