Bageshwar News: बड़े नेता देने वाले क्षेत्र का गांव संचार व सड़क सुविधा को तरसा, अब क्रमिक अनशन पर हैं ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)मोबाइल टावर और सड़क की मांग को लेकर दुलम गांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारियों को…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
मोबाइल टावर और सड़क की मांग को लेकर दुलम गांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारियों को आप के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने समर्थन दिया। कहा कि 20 अक्टूबर से ग्रामीण क्रमिक अनशन पर हैं। उनकी सुधलेवा कोई नहीं है।

क्रमिक अनशन स्थल पर आयोजित सभा में उपाध्याय ने कहा कि कितनी बिडंबना है कि अंतरिक्ष विज्ञान के इस युग में आजादी के 74 वर्ष बाद भी जनपद मुख्यालय के पास की लगभग पांच हजार जनता के फोनों में मोबइल सिग्नल तक नहीं हैं। कपकोट विधानसभा उत्तराखंड का वह क्षेत्र है। जहां से देश के हर सदन में प्रतिनिधि रहे हैं।

वक्ताओं ने कहा कि विधान परिषद, विधानसभा, राज्यसभा, लोकसभा, राज्य सरकार में मंत्री, केंद्र सरकार में मंत्री, प्रदेश में मुख्यमंत्री जैसे पदों पर कपकोट विधानसभा व अल्मोड़ा लोकसभा के प्रतिनिधि रहे हैं, लेकिन यह दुर्गम जनपद आज रॉकेट साइंस के युग में संचार जैसी सामान्य सुविधाओं से भी दूर है। इस मौके पर दर्वान सिंह, भगवान सिंह, भूपेंद्र सिंह, खुशाल सिंह, यशपाल सिंह, तारा सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, खीम सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *