HomeBreaking Newsऊधम सिंह नगर : यहां युवक की चाकू से गोदकर हत्या, झाड़ी...

ऊधम सिंह नगर : यहां युवक की चाकू से गोदकर हत्या, झाड़ी से बरामद हुआ शव

किच्छा। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस लापता लोगों का रिकार्ड खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दूध लेकर जा रही महिला ने ग्राम बरा के किनारे स्थित मंदिर के पास झाड़ियों में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलभट्टा थाना प्रभारी राजेश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या की गई थी।

मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। उसके गले, पेट व पीठ पर चाकू से गोदने के निशान दिखाई दे रहे थे। मृतक के पास से बरामद बैग में शराब की दो बोतल के साथ ही एक बच्चे की जैकेट भी बरामद हुई।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी ने खुद ही उजाड़ लिया अपनी मांग का सिंदूर, कर दी पति की हत्या

लेकिन उसके पास से ऐसा कोई प्रमाणपत्र नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। घटना स्थल के आस पास खून नहीं पड़ा था। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या वहा नहीं की गई। हत्या कर उसका शव वहां लाकर झाड़ियों में फेंका गया है।

सूचना पर एसपी सिटी ममता वोहरा भी मौके पर पहुंच गयी। उन्होंने मौका मुआयना कर पुलभट्टा पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलभट्टा एसओ राजेश पांडेय ने बताया मृतक की शिनाख्त के लिए आस-पास के थानों से संपर्क किया जा रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

दर्दनाक हादसा : यहां वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से 13 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Uttarakhand : पिता ने की तीन साल के मासूम बेटे की हत्या, पुलिस को किया गुमराह

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments