Bageshwar News: खेत खोदकर कर डाले बर्बाद, मगर नहीं दिया मुआवजा, अब ग्रामीण आग बबूला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरखड़िया खनन मामले की जांच की मांग को लेकर भैरूचौपट्टा के ग्राम कुमालदेव के ग्रामीण मुखर हो गए हैं। नाराज ग्रामीणाों ने जिला…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
खड़िया खनन मामले की जांच की मांग को लेकर भैरूचौपट्टा के ग्राम कुमालदेव के ग्रामीण मुखर हो गए हैं। नाराज ग्रामीणाों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया और जांच की मांग की। ग्रामीणों ने मुआवजा देने तथा खेतों को यथावत बनाकर देने की पुरजोर मांग उठाई।

सोमवार को गुस्साए ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणाों का कहना है कि कुमालदेव में 2002 से 2011 तक खड़िया खनन कार्य किया गया। इसके बाद खनन बंद कर दिया गया। उनके खेतों को गड्ढों के पाट दिया। खेत नहीं बनाने के कारण उन्हें दिक्कत हो रही है, जबकि अनुबंध में उन्होंने खेत बनाकर देने की बात की थी। पट्टाधारक ने अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया है।

उन्होंने मामले की जांच कराकर मुआवजा देने और खेत बनाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर नवीन चंद्र, जोगा राम, सुनील धौनी, जगदीश धोनी, कैलाश चंद्र, नरेश कुमार, नीरज, कैलाश चंद्र, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *