✒️ हल्द्वानी के चित्रशिला घाट में अंत्येष्टि
✒️ पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
गोपालनाथ गोस्वामी/रानीखेत
रानीखेत महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ० किरन लता पांडे का 48 साल की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी पार्थिव देह का आज अत्यंत गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। उनके असामायिक निधन से समस्त महाविद्यालय के प्रवक्तागण एवं कर्मचारियों में गहरा शोक व्याप्त है।
ज्ञातव्य हो कि रानीखेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० किरन लता पांडेय महाविद्यालय में वर्ष 2010 से कार्यरत थीं। उनका रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गत दिनों उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें राममूर्ति अस्पताल बरेली भर्ती करा दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वह वर्तमान में चिलियानौला रह रही थीं। उनका एक 13 साल का पुत्र है। उनकी आज हल्द्वानी के चित्रशिला घाट में अंत्येष्टि की गई। इधर महाविद्यालय में हुई शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. किरनलता पाण्डेय के निधन से महाविद्यालय को भारी क्षति पहुंची है। महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं कर्मचारीगण उनके निधन पर शोकाकुल हैं और ईश्वर से उनकी पुण्य आत्मा की असीम शांति की प्रार्थना करते हैं।