उत्तराखंड, सबसे बड़ी ख़बर : 68 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी देवेश नन्दी गिरफ्तार, एक बड़े साइबर क्राइम रैकेट का फूटा भांडा
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली-एनसीआर से संचालित एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिस पर शेयर बाजार में पॉलिसी नवीनीकरण और निवेश के नाम पर 68 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। इस मामले में मुख्य आरोपी देवेश नन्दी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस पूछताछ पूरी होने पर कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
साइब अपराध की यह वारदात देहरादून निवासी एक महिला के साथ हुई है, जो कि रायपुर की रहने वाली है। घटनाक्रम के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन के माध्यम से महिला से सम्पर्क किया। उसने खुद को बीमा पालिसी एजेन्ट बताते हुये उनके भाई की बीमा पालिसी की प्रीमियम जमा न होने के कारण पालिसी समाप्त होने की बात कही। साथ ही प्रीमियम जमा करने व उक्त पालिसी की धनराशि को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुये वर्ष 2014 से वर्ष 2021 तक शिकायतकर्ता के साथ बीमा पालिसी के नवीनीकरण व शेयर मार्केट में लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर करीब 68 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातो में महिला से डलवा दी। जिसकी रिपोर्ट महिला ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
साइबर पुलिस द्वारा आरोपी में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी। जिससे पता चला कि धनराशि दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विभिन्न बैंक खातो में जमा करायी गयी है। आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों के व्यक्तियों के फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बर का प्रयोग किया गया।
हिमाचल प्रदेश अपडेट : किन्नौर हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी
जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि अपराधियों ने महिला से धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त करने हेतु फर्जी नाम पते पर आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनाकर विभिन्न बैंकों में बैक खाते फर्जी कम्पनियों के नाम से खोल रखे थे। साइबर टीम व पुलिस ने टेलीकॉम कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण एवं अन्य तकनीकी रुप से साक्ष्य एकत्रित करने के बाद दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश रवानगी की।
पुलिस टीम द्वारा दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के विभिन्न बैकों में जाकर आरोपी के खातों की जानकारी की प्राप्त की गयी। तब यह खुलासा हुआ कि आईडीएफसी बैंक व केनरा बैंक में फर्जी आधार कार्ड व फर्जी वोटर कार्ड के आधार पर फर्जी कम्नियों के नाम से बैंक खाते खोलकर उक्त बैंक खातो में ठगी का शिकार बनी महिला से धनराशि प्राप्त कर डाली गई है।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : यहां मिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कर रहा युवक की तलाश
इस दौरान गिरोह के एक सदस्य देवेश नन्दी पुत्र अनूप नन्दी, निवासी 235 मंडोली,शहदरा,दिल्ली द्वारा फर्जी नाम पतो के आधार पर आईडीएफसी बैंक व केनरा बैंक में खाता खोलकर धोखाधड़ी किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर आरोपी देवेश नन्दी उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त बैंक खातों के एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन जिसमें धनराशि आने के मैसेज प्राप्त होते हैं सहित शनिवार को शाहदरा नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड पुलिस की इस शानदार कार्रवाई में मुख्य आरोपी अब हिरासत में है। जिससे यह उम्मीद है कि पुलिस कस्टडी में इससे कई बड़े राज खुलेंगे और जल्द ही पुलिस के हाथ पूरे गिरोह के गिरेबान तक पहुंच जायेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू