HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : हल्दूचौड़ में गेहूं की फसल में लगी आग, प्रशासन से...

हल्द्वानी : हल्दूचौड़ में गेहूं की फसल में लगी आग, प्रशासन से मुआवजे की गुहार

हल्द्वानी | लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

बीते दिन ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी काश्तकार गोविंद सिंह चौहान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होने के चलते अग्निशमन के गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर भी काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि काश्तकार की करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था। जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से काश्तकार की नुकसान की भरपाई की मांग की है। अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments