देहरादून। पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक की ग्रामसभा चोरखिंडा के पैनवाल बंदु के निजी घर में बने क्वारंटाइन सेन्टर में सांप निकलने से वहां रह रहे प्रवासियों के हाथ पांव फूल गए। सुबह सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को सांप तो नहीं मिला अलबत्ता वह प्रवासियों के कमरे मे धुआं करने की सलाह देकर चलते बनी। पूर्व में हुए लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ चुके इं.डीपीएस रावत ने अपना मकान क्वारेंटाइंन सेंटर बनाने का निर्णय लिया था।
इस घर में कुल 25 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था। सभी दूसरे राज्यों से वापस आए प्रवासी हैं। कल रात गांव के निवासी मातबर सिंह रावत ने शौच के लिये कमरे से बाहर आने के लिये टोर्च जलाकर जैसे बाहर आ रहे थे, तो उनको 3 फ़ीट लम्बा सांप दिखा, उसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया, वन विभाग की टीम क्वोरंटाइन सेंटर भी पहुंची लेकिन उसे सांप नहीं मिला।