अल्मोड़ा न्यूज: वाहिनी को मजबूत बनाने को ठोस कदम उठाने का निर्णय, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड लोक वाहिनी की यहां पार्टी कार्यालय में वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संगठन को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड लोक वाहिनी की यहां पार्टी कार्यालय में वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर मंथन हुआ और ठोस व कारगर कदम उठाने का निर्णय हुआ।
बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा के दौरान अल्मोड़ा में कुछ ही दिन पूर्व सड़कों में हुए डामरीकरण के उखड़ने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए टिकाऊ डामरीकरण सुनिश्चित करने की मांग की। अल्मोड़ा में पेयजल संकट पर भी चिन्ता व्यक्त की गई। वाहनी अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने कहा कि मल्ला महल के संरक्षण से अल्मोडा में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी, किन्तु इसके नवनिर्माण में इतिहासकारों व विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी विवादों का निपटारा हो सके, इसके लिए निर्माण का ब्लूप्रिन्ट जारी करने से जनता को जानकारी मिलेगी कि निर्माण से शहर के क्या लाभ मिलेगा। इस मामले पर अल्मोड़ा की जनता की मांग का वाहिनी समर्थन करती है।
बैठक में यह भी कहा गया कि वर्तमान में सरकार द्वारा ग्रामसभाओं की पत्रावलियों को आनलाईन किया जा रहा है, गांव—गांव में सीसीएस केन्द्र खोले गये हैं, लेकिन सरकार ने नया फरमान जारी किया गया है। जिसमें इन पत्रावलियों को न्याय पंचायत स्तर पर केन्द्र खोलकर वही से प्राप्त करने के लिये ग्राम पंचायतो को कहा जा रहा है। मांग की गई कि पत्रावलियां प्राप्त करने की सुविधा ग्राम सभा स्तर पर ही मिलनी चाहिये। बैठक मे आगामी 4 फरवरी को डा. शमशेर सिंह बिष्ट जयन्ती पर वाहनी के सम्मेलन आयोजित करने पर विचार हुआ। बैठक का संचालन उलोवा महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने किया। बैठक में अजय मित्र बिष्ट, कुणाल तिवारी, शम्भू राणा, एड. जगत रौतेला, जंग बहादुर थापा, दयाकृष्ण काण्डपाल, अजय मेहता, हारिस मुह्म्मद, हरीश मेहता, शमशेर जंग गुरुंग आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *