AlmoraChamoliDehradunPithoragarhTehri GarhwalUttarakhand
उत्तराखंड : पंचायती राज विभाग में हुए अधिकारियों के तबादले

देहरादून | उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है, यहां पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। यह तबादले अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, चंपावत जिलों में हुए है।
जारी आदेश के मुताबिक तबादलों में सहायक जिला पंचायत अधिकारी, अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, सहायक लेखाकार और कर अधिकारी संवर्ग के कार्मिक शामिल हैं।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
➡️ सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र को पाटी चंपावत से सल्ट अल्मोड़ा भेजा गया है।
➡️ सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी संवर्ग के रविंद्र सिंह पाल को चमोली से भिलंगना टिहरी भेजा गया है।
➡️ पंचायत निरीक्षक उद्योग राकेश शर्मा को नरेंद्रनगर से डोईवाला भेजा गया है।
➡️ गणेश सिंह रावत को गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से भिकियासैंण अल्मोड़ा भेजा गया है।
➡️ श्याम लाल जोशी को डोईवाला देहरादून से नरेंद्र नगर टिहरी भेजा गया है।