Almora News : रा.ज.सेवा समिति ने 32 पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित, पालिकाध्यक्ष ने की भरपूर सराहना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राष्ट्रीय जन सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा आज नगर पालिका की मुख्य सभागार में 32 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राष्ट्रीय जन सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा आज नगर पालिका की मुख्य सभागार में 32 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय जन सेवा समिति के नाम से ही झलकता है कि वह राष्ट्र की सेवा कर रही है। वर्तमान कोविड-19 को देखते हुए राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी राष्ट्रीय जन सेवा समिति जनहित में नेक कार्य करती रहेगी।

राष्ट्रीय जन सेवा समिति के अध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि नगर के समस्त पर्यावरण मित्रों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौर में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया गया है, जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा भविष्य में भी जनहित की कार्य किये जाएंगे। उन्होने कहा कि समिति के महासचिव प्रकाश रावत के कुशल नेतृत्व का कोविड 19 के दौर में समिति को काफी लाभ मिला है। उनके द्वारा तमाम तरह की सहायता प्रदान की गई है।

सम्मानित होने वालों में सफाई नायक राजपाल पवार, राजेंद्र, राजेश, दीपक, सतीश कुमार, सुरेश केसरी, सफाई नायक आनंद सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जन सेवा समिति की अध्यक्ष शोभा जोशी व संचालन लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति के संयोजक दयानंद कठैत, चंदन कुमार, नगरपालिका के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह अधिकारी, सुरेश केसरी, भूपेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

Someshwar News: शराब पीकर नशे में पहुंचे अपने—अपने गांव और वहां मचाया उत्पात, तीनों पड़े पुलिस के हत्थे

Almora : पखवाड़ेभर के अंदर 204 वाहनों का चालान कर वसूला 01.96 लाख अर्थदंड, 13 वाहन सीज और 06 चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *