Almora News: एसएस जीना विवि के शिक्षा संकाय में लक्ष्मी देवी टम्टा सेंटर फॉर वूमन स्टडी सेंटर का शुभारंभ

—बेटियों को सशक्त बनाने के लिए पाठ्यक्रम संचालित करेगा केंद्र—अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुलपति ने किया उद्घाटनसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शिक्षा…

—बेटियों को सशक्त बनाने के लिए पाठ्यक्रम संचालित करेगा केंद्र
—अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुलपति ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस उपलक्ष्य में कुलपति ने शिक्षा संकाय में लक्ष्मी देवी टम्टा सेंटर फॉर वूमन स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि नारी शक्ति को लेकर विशेष कार्य करने होंगे। इसी बात को ध्यान में रखकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में लक्ष्मी देवी टम्टा सेंटर फॉर वूमन स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र बेटियों को सशक्त बनाने के लिए विविध पाठ्यक्रमों के संचालन करेगा। प्रो. भंडारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुमनाम हुए वीर शहीदों को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया और शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

विशेष अतिथि महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल ने कहा कि महिला थानों के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। बच्चों व महिलाओं की समस्या को लेकर कॉउंसलिंग की जा रही है और महिला हिंसा को कम करने के लिए पुलिस विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने कहा कि नारी इस जग का आधार है, उसे सम्मान की नजर से उसे देखा जाना चाहिए। समाज की मानसिकता को बदलना होगा।

कार्यक्रम में संकाय के विद्यार्थियों ने महिलाओं के सशक्तीकरण व अत्याचार संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता लाने का प्रयास किया। इसके अलावा कवि गोष्ठी व फैंसी प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का संचालन संकाय की वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रिजवाना सिद्धिकी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, डीन शैक्षिक प्रो. शेखर जोशी समेत डॉ.संगीता पवार, डॉ. भाष्कर चौधरी, डॉ. नीलम, डॉ. ममता असवाल, डॉ. संदीप पांडे, डॉ. मनोज कुमार आर्या, डॉ. अंकिता, डॉ. ललिता रावल, डॉ. ममता काण्डपाल, डॉ. सरोज जोशी, डॉ. देवेंद्र चम्याल, डॉ. कुसुमलता आर्य, डॉ. ललित जोशी, डॉ. योगेश मैनाली, दिनेश पटेल आदि शिक्षकों सहित बीएड एवं एमएड के विद्यार्थी व संकाय कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *