बड़ी खबर : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्तराखंड सरकार हाई अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट मोड में आ गई, और इसी क्रम में शासन ने सभी जिलाधिकारियों स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के संबंध में निर्देश दिए है।
उत्तराखण्ड सचिव अमित सिंह नेगी ने अपने पत्र में लिखा है कि बेड की क्षमता, चिकित्सा एवं प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की इकाइयों को सुदृढ़ करना आवश्यक है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अमित नेगी ने अपने पत्र में लिखा कि “जैसा कि आप अवगत हैं कि विभिन्न वैज्ञानिक बुद्धिजीवियों के द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की गई है, और हम सभी संभावित तीसरी लहर में कोविड-19 प्रबंधन करने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि चिकित्सा की प्रारम्भिक इकाइयों को सुदृढ़ बनाया जाए और वहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाऐं।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हुए चोटिल
ऐसे में आपसे अपेक्षा है कि अपने जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध बेड क्षमता को 50% और बढ़ाया जाए और वहां पर सभी व्यवस्थाएं यथा दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता, साफ सफाई इत्यादि का ख्याल रखा जाए।
लालकुआं : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम
इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को कोविड-19 प्रबंधन हेतु ऐसे चिकित्सालयों में जहां वर्तमान में कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है यथा उप जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में कम से कम 1 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाए/अनिवार्य विशेष ड्यूटी लगाई जाए जिससे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर में रोगियों को अच्छा उपचार प्रदान करने में दक्ष सकें।
काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
अतः उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें मुझे ऐसी आशा ही नहीं वरन अपेक्षा भी है कि आगामी संभावित तीसरी लहर में जनपद की प्राथमिक स्तर की चिकित्सा इकाई भी एक बेहतरीन उपचार देने में सफल होगी।” ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उत्तराखंड ब्रेकिंग : एनएच पर रोडवेज बस से जा भिड़ा ट्रक, बस सवार महिला की मौत

अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Update : राज्य में 1165 एक्टिव केस, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे कर्नल अजय कोठियाल समेत आप के कई वरिष्ठ नेता गिरफ्तार
सीबीआई ने उत्तराखंड, यूपी में पूर्व वीसी से जुड़े 14 परिसरों की तलाशी ली
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
यहां खाना बनाने को हुआ झगड़ा, पत्नी की हत्या कर लाश बेड में रख पति चल दिया अयोध्या, ऐसे हुआ खुलासा
नैनीताल : जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जारी किया पर्यटकों के लिए नया आदेश, लाने होंगे ये दस्तावेज