HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे कर्नल अजय कोठियाल समेत...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे कर्नल अजय कोठियाल समेत आप के कई वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

देहरादून। 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे कर्नल अजय कोठियाल समेत कई आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तमाम वरिष्ठ नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए। जहां से रैली की शक्ल में कार्यकर्त्‍ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पहले से मौजूद पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया, जहां कार्यकर्त्‍ताओं और पुलिस के बीच खूब नोकझोंक हुई। इसके बाद कार्यकर्त्ता सड़क पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली फ्री होनी चाहिए और यहां 300 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा, कई प्रदेश में बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में केवल लूट और भ्रष्टाचार किया है और अब मुफ्त बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री के उस वीडियो बयान के जरिये पत्रकारों को बताया कि फ्री बिजली देने की बात करने वाली बीजेपी का ये सिर्फ चुनावी जुमला है। जैसे अमित शाह कहते है चुनावों से पहले कोई जुमला होना चाहिए वैसे ही ये 100 यूनिट फ्री बिजली केवल चुनावी जुमला है।

नैनीताल : जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जारी किया पर्यटकों के लिए नया आदेश, लाने होंगे ये दस्तावेज

उन्होंने कहा, हमें लगता था ये घोषणा चुनावों तक जुमले की तरह रहेगी उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री घोषणा करते है कि 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, लेकिन 24 घंटे के अंदर सीएम कहते अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया, कोई प्लान नहीं। इस टालमटोल रवैये से ये साफ हो गया बीजेपी आगामी चुनावों को देखते हुए केवल जुमलेबाजी कर रही। इनकी प्रदेश वासियों को मुफ्त बिजली देने की कोई मंशा नहीं है।

काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

अन्य खबरें

India Corona Update : पिछले 24 घंटों में 1200 से ज्यादा मौतें, 45 हजार ने जीती कोरोना से जंग

सीबीआई ने उत्तराखंड, यूपी में पूर्व वीसी से जुड़े 14 परिसरों की तलाशी ली

उत्तराखंड ब्रेकिंग : एनएच पर रोडवेज बस से जा भिड़ा ट्रक, बस सवार महिला की मौत

यहां खाना बनाने को हुआ झगड़ा, पत्नी की हत्या कर लाश बेड में रख पति चल दिया अयोध्या, ऐसे हुआ खुलासा


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments