उत्तराखंड : सरकारी स्कूलों में करायें बच्चों का नामांकन, विभाग ने कसी कमर

✒️ संपूर्ण प्रदेश में विद्यालय प्रवेश नामांकन पखवाड़ा 11 अप्रैल को ✒️ जानिए, आपके यहां किन प्रभारियों की हुई नियुक्ति सीएनई रिपोर्टर। शैक्षिक सत्र 2023-2024…

सरकारी स्कूलों में करायें बच्चों का नामांकन

✒️ संपूर्ण प्रदेश में विद्यालय प्रवेश नामांकन पखवाड़ा 11 अप्रैल को

✒️ जानिए, आपके यहां किन प्रभारियों की हुई नियुक्ति

सीएनई रिपोर्टर। शैक्षिक सत्र 2023-2024 सरकारी विद्यालयों में छात्रों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। महानिदेशालय की ओर से इस हेतु छात्र नामांकन तथा प्रवेशोत्सव को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। 11 अप्रैल 2023 तक संपूर्ण प्रदेश में विद्यालय प्रवेश नामांकन पखवाड़ा मनाया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विकासखंड में अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, नूनरखेड़ा, देहरादून की ओर से जारी आदेश पत्र में कहा गया कि विगत वर्ष की भांति शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालयी शिक्षा में नामांकन वृद्धि हेतु कार्यक्रम तय है। प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को मनाया जाने वाले प्रवेशोत्सव हेतु प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक अपने सेवित क्षेत्र में 27 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक विद्यालय प्रवेश नामांकन पखवाड़ा मनायेंगे।


चलेगा घर-घर संपर्क अभियान

इसके अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान चलाकर शैक्षिक योजनाओं की जानकारी समुदाय के साथ साझा करेंगे। वहीं विद्यालय में प्रवेश योग्य छात्र-छात्राओं का चिह्नांकन कर इन्हें अपने विद्यालय में नामांकित करवायेंगे।

शिक्षक करेंगे बच्चों को चिन्हित

उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उनके सेवित क्षेत्र में स्थित ऐसे बच्चों को चिन्हित करेंगे जो कक्षा 5 में अध्ययनरत हों एवं उन्हें अपने विद्यालय में प्रवेश दिलायेंगे।

प्रवेशोत्सव दिवस पर अभिभावकों को करेंगे आमंत्रित

प्रवेशोत्सव के दिन विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यापक अभिभावक समिति एवं स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर शैक्षिक योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विद्यालय विकास योजना पर विचार-विमर्श करेंगे। इसी दिन क्षेत्र के नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा छात्रों को शिक्षा की गुणवत्ता अभिवृद्धि के लिए सरकार, शासन व विभाग द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों एवं शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दिये जा रहे प्रोत्साहन के बारे में अवगत कराया जाएगा।

प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को वितरित करें पाठ्य सामग्री

आदेश पत्र में कहा गया है कि यदि सम्भव हो तो प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की जाए। प्रत्येक हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने सेवित क्षेत्र के विद्यालयों की कक्षा 1, 6, 9 तथा 11 के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में प्रवेशोत्सव के दिन होने वाले नामांकन का अनुश्रवण करेंगे।

कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथ अनुश्रवण के लिए राज्य के प्रत्येक विकासखंड हेतु निम्न अधिकारी/प्रवक्ता को प्रभारी नामित किया जाता है। देखिए पूरी लिस्ट –

कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *