देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के दोपहर ढाई बजे के हेल्थ बुलेटिन में प्रदेश को कोरोना से कुछ राहत मिली है। आज कुल 23 केस सामने आए हैं। इनमें से अल्मोड़ा में दिल्ली एनसीआर से लौटा एक मरीज, चमोली में दिल्ली पश्चिम बंगाल और ऋषिकेश से लौटे 6, देहरादून में दिल्ली से लौटे 4, पौड़ी में दिल्ली व गाजियाबाद से लौटे 3, रुद्रप्रयाग में कर्नाटक से लौटा एक और किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए दो लोग, टिहरी में महाराष्ट्र से लौटे चार, गुरुग्राम से लौटा एक और एक ऐसे व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाया गया है जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। आज 36 लोग देहरादून के चिकित्सालयों से डिस्चार्ज हुए हैं। इस प्रकार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में 2324 हो गया है। प्रदेश में इस समय 106 कटेंनमेंट जोन बने हुए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : आज कुछ राहत, 23 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा 2324
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के दोपहर ढाई बजे के हेल्थ बुलेटिन में प्रदेश को कोरोना से कुछ राहत मिली है। आज कुल 23 केस सामने आए…