Almora News: विधानसभा चुनाव के मदृेनजर जमा होंगे शस्त्र, जिला मजिस्ट्रेट ने दिए आदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 के सफल सम्पादन के लिए जनपद स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने लाइसेंसधारियों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 के सफल सम्पादन के लिए जनपद स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने लाइसेंसधारियों के शस्त्रों को जमा करवाने का निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिला मजिस्ट्रेटों व थाना प्रभारियों को शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कमेटी के निर्णय के अनुसार व्यक्तिगत शस्त्र लाईसेंसधारियों, जमानत पर रिहा व्यक्तियों के शस्त्र लाईसेंस, आपराधिक अपराधों के इतिहास वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाईसेंस तथा किसी भी समय दंगों में शामिल व्यक्तियों के शस्त्र लाईसेंस के शस्त्रों का निकटवर्ती पुलिस मालखाने/व्यवसायिक शस्त्र डीलर के निवर्तन में रखे जाएंगे। जो निर्वाचन की समाप्ति तक जमा रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत समेत सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों, प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शस्त्रों को निर्वाचन की समाप्ति तक निकटवर्ती पुलिस मालखानों/व्यवसायिक शस्त्र डीलर के निवर्तन में रखे जाने की कार्यवाही करें और जमा किए जाने वाले शस्त्रों की दैनिक सूचना ई-मेल [email protected] अथवा फैक्स नंबर 05962-238073 के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *