अल्मोड़ा : शराब के नशे में धुत्त युवती ने सरेआम उतारे कपड़े, नग्न हो काटा हंगामा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, पढ़िये पूरी ख़बर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां माल रोड में शराब के नशे में घुत्त कुछ युवकों, जिनमें एक युवती भी शामिल थी ने करीब पौने घंटे तक आपस में जमकर मारपीट की और गाली—गलौज करते हुए हंगामा काटा। इन्होंने इस बीच होटल का शीशा भी तोड़ डाला। हंगामा कर रही युवती ने खुद को किन्नर बताते हुए अपने सारे कपड़े उतार लिए और नग्न होकर अश्लील गालियां देने लगी। आलम यह था कि बीच—बचाव को आने वाले लोगों के साथ भी यह लोग मारपीट पर उतारू हो गये। इस हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह लोग भाग खड़े हुए। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए इनकी ढूंढ—खोज में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने दस बजे यहां माल रोड में बार के सामने नशे में धुत्त कुछ युवक आपस में भिड़ने लगे। इनके साथ एक युवती भी थी। लड़की ने अपने आप को किन्नर बताते हुए बीच बाजार में अपने कपड़े उतार दिए और अंग प्रदर्शन करते हुए अश्लील गालियां देने लगी। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो लड़की नग्न हालात में लोगों से ही भिड़ने लगी। वहीं स्थानीय होटल व्यवसायी कमल गुप्ता ने बताया कि वह बीती रात रिसेप्शन में थे। इस दौरान कुछ लोग शराब के नशे में उनके होटल के आगे लड़ाई करने लगे और होटल का शीशा भी तोड़ दिया।
खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें Link
जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी वो लोग मारपीट पर उतारू हो गये। उन्होंने बताया कि काफी देर तक हंगमा होने के बाद एक लड़की ने अपने आप को किन्नर बता कर अपने कपड़े उतार दिए। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तब तक सभी लोग यहां से भाग गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि माल रोड में मारपीट की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक सभी लोग भाग गए थे। उनकी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।