BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : गृह कलेश से तंग आ महिला ने गटकी चूहे मार दवा, गम्भीर

बागेश्वर। गृह कलेश के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसे गम्भीर हालत में सीएचसी कांडा में भर्ती कराया गया है। कांडा के कांडे कन्याल गांव की एक 37 वर्षीय महिला ने रैट पॉइजन पी लिया। आनन फानन में घर वाले हॉस्पिटल लेकर पहुंचे । जहां पर सीचसी कांडा के प्रभारी चिकित्साधिक्षक डॉ हरीश पोखरिया द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने रैट पाइजन ग्रह क्लेश के कारण पीया है।