BageshwarUttarakhand
Bageshwar: बलराज एसोसिएट ने स्कूली बच्चों को बांटी गणवेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय करुली में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्हें बलराज एसोसिएट की तरफ से गणवेश प्रदान किए गए। मेधावी और गरीब बच्चों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
एसएमसी अध्यक्ष चंदन सिंह खेतवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अध्यक्ष ने कहा कि हेमराज बिष्ट और बलवंत सिंह बिष्ट करुली क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट, टीशर्ट आदि प्रदान किए गए हैं। ग्राम प्रधान प्रकाश खेतवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान संजय कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश बिष्ट, कमलेश सिंह धानिक, नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।