सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अमेरिका के वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती IBM, USA आगामी 29 अक्टूबर को अल्मोड़ा जिले के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में पहुंचेंगे। जहां स्थित अटल टिंकरिंग लैब के अटल मेंटर सेशन कार्यक्रम में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व 3D प्रिंटिंग तकनीकों पर अपना विस्तृत व्याख्यान देंगे।
यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने दी है। अटल टिंकरिंग लैब के अटल इंचार्ज व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कपिल नयाल ने बताया की संजय उप्रेती वर्ष में दो बार विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में अपना व्याख्यान दे चुके हैं। वह समय—समय पर बच्चों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से नई-नई तकनीकों से रूबरू कराते आए हैं।
इतना ही नहीं इंजीनियर संजय उप्रेती द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालय के 04 छात्रों को 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके साथ ही समय-समय पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौधार के बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि व्याख्यान के अवसर पर आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस विषयक एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।