AlmoraUttarakhand
Someshwar News: साईं नदी के कटान से आवासीय मकान को खतरा
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
तहसील सोमेश्वर अंतर्गत रमेलाडुंगरी गांव में लाल सिंह पाटनी के आवासीय मकान को साईं नदी से हो रहे कटान से खतरा पैदा हो गया है। भूकटाव को रोकने का अभी तक का अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो सका है। जिससे यह परिवार परेशान है।
उन्होंने प्रशासन से आवासीय मकान के सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने की गुहार लगाई है, ताकि जान—मान के नुकसान से बचा जा सके।