सितारगंज| सिडकुल क्षेत्र में कार व बाइक की टक्कर के बाद कार चालक बाइक को रगड़ता हुआ ले गया। इस दौरान बाइक व कार के घर्षण में निकली चिंगारी से कार में आग लग गयी। जब तक फायर ब्रिगेड आग बुझाती तब तक कार पूरी तरह जल गयी। अग्निकांड की घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
दरअसल, शुक्रवार की शाम सिडकुल पुलिस चौकी के पास कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार रमेश पुत्र महेश कुमार सैनी निवासी सिसौना छिटककर सड़क में गिर गया। भीषड़ टक्कर से कार में बाइक फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक बाइक को काफी दूर तक रगड़ता हुआ ले गया।
सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने चौकी के सामने दौड़ती कार में आग की चिंगारी देखी तो उन्होंने कार का पीछा किया। कुछ दूरी पर कार धूं-धूं कर जल रही थी। बाइक पूरी तरह से नष्ट हो गयी थी। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची तब तक कार तेज लपटों के साथ जल रही थी।
हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया था, तब तक कार राख हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे। कार में आग की लपटें व पीछे पुलिस को देख दोनों जंगल की ओर भाग गये। रात के अंधेरे में कार सवारों का पता नहीं चला। इधर घायल बाइक सवार रमेश को पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में भर्ती कराया है।
उत्तराखंड (Murder News) : किरायेदार ने किया मकान खाली, मालिक गया देखने तो अनाज की टंकी में मिली लाश