NainitalUttarakhandWeather
हल्द्वानी न्यूज : हल्द्वानी में झमाझम बारिश, सड़कें नाले बने
हल्द्वानी। तिकोनिया से काठगोदाम दिशा में पिछले एक घ्ंटे से हो रही बारिश से शहर में जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं।खबर लिखे जाने तक शहर में भी भारी बारिश शुरू हो चुकी है। हालांकि हल्द्वानी शहर में भी इससे पहले बारिश हुई लेकिन पिछले एक घंटे से भी ज्यादा समय से तिकोनिया से काठगोदाम की ओर हो रही बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश ने भय का माहौल कना कर रख दिया है। यहां की तमाम सड़कें नालों में तब्दील हो गई है। यहां का पानी सड़कों से होता हुआ शहर में जा रहा हैं जहां जल भराव हो रहा है। अब से कुछ देर पहले शहर में भी बारिश तेज हो गई है।
