मोटाहल्दू न्यूज: धौलाखेडा में चल रही कार्यशाला का सीईओ ने किया निरीक्षण

मोटाहल्दू। ब्लॉक संसाधन केंद्र धाैलाखेड़ा में चल रहे पांच दिवसीय कार्यशाला का चौथे दिन शिक्षकों द्वारा बच्चों हेतु बनाए गए असाइनमेंट का प्रस्तुतीकरण किया शिक्षकों…

मोटाहल्दू। ब्लॉक संसाधन केंद्र धाैलाखेड़ा में चल रहे पांच दिवसीय कार्यशाला का चौथे दिन शिक्षकों द्वारा बच्चों हेतु बनाए गए असाइनमेंट का प्रस्तुतीकरण किया शिक्षकों द्वारा प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय हेतु असाइनमेंट बनाए गए जिनका परीक्षण प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया गया और प्रत्येक कक्षा के लिए और अलग-अलग विषय के असाइनमेंट तैयार किए गए जो परीक्षण के उपरांत प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे और विद्यालय द्वारा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाई जाएंगी।
बताते चलें कि विकासखंड हल्द्वानी में 140 प्राथमिक विद्यालय एवं 32 जूनियर हाई स्कूल है।


इस कार्यशाला का उद्देश्य अनलॉक दो में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु उन्हें घर-घर पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया जाना है कोविड -19 द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समुदाय, स्थानीय जनप्रतिनिधि,एवं स्वयंसेवकों का सहयोग लेकर प्रत्येक बच्चे तक पठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यशाला के चौथे दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उधम सिंह नगर से बी पी जोशी के द्वारा आईसीटी के अंतर्गत दीक्षा एप विभिन्न शिक्षाप्रद चैनलों को डाउनलोड करने उनका प्रयोग करने उन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने संबंधी कई महत्वपूर्ण प्रयोगात्मक जानकारी कार्यशाला में दी गई।
आज कार्यशाला के चौथे दिन जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा कार्यशाला का निरीक्षण किया गया। कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया तथा इस समय को अवसर के रूप में बदलने का आह्वान शिक्षकों से किया गया। उन्होंने कहा कि कि उनके पास जो भी संसाधन उपलब्ध हैं उन संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए आखिरी बच्चे तक शिक्षा पहुंचाई जानी है और प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाना है। उन्होंने कहा गया कि स्थानीय स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवकों का सहयोग लेकर इस कार्यशाला में बनाई जा रही शिक्षण सामग्री को एक-एक बच्चे तक पहुंचाए जाना आवश्यक होगा तभी इस कार्यशाला की सार्थकता सिद्ध होगी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का अनुपालन प्रत्येक शिक्षक को करना होगा जिससे छात्र शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ा रहेगा |
कार्यशाला के संयोजक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों का आव्हान किया कि विकास खंड के सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपनी पूरी क्षमता के साथ स्थानीय परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अनिवार्य रुप से सहयोग लेकर इस पाठ्य सामग्री को उनके विद्यालय में उनके क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाएंगे तभी इस कार्यशाला की सार्थकता होगी कार्यशाला में मुख्य रूप एजीम जी प्रेम जी फाउडेशन के राम नरेश , डिकर सिंह पडियार, अशीष बिष्ट, मंजू पांडे, सतीश नैनवाल, खिमेश भट्ट, हरीश बिष्ट, मदन बर्थवाल, मनीषा जोशी , सरिता सामंत, सतीश नैनवाल, भावना पांडे, रेखा जोशी, वीना पाठक, दया कृष्ण ,रेखा मिश्रा,चम्पा मेहरा,भुवन गुणबन्त,उमा कार्की,सपना महतोलिया,हेमलता ढौडियाल,हेमलता पाण्डे,भावना भण्डारी,उमेश पन्त,पूरन विष्ट,महेन्द्र सिंह विष्ट,ललित मोहन सिंह धपोला,आनन्द सिंह मेहता,सहित विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *