देहरादून। यहां थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसोवाला पुल के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर थाना सहसपुर से टीम मौके पर पहुंची हैं।
बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। घायलों को तत्काल लेहमन अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया था। यहां दोनों की दौराने उपचार उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय संदीप पुत्र संतराम हाल निवासी छरबा मूलनिवासी बिजनौर और 21 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र किशन कुमार निवासी दिनकर दुर्गा विहार पश्चिम वाला विकासनगर के रूप में हुई है।
Uttarakhand : मसूरी की हसीन वादियों में परिवार के साथ शिल्पा शेट्टी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो