देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं को सरकारी नौकरी करने का एक और मौका दिया है। जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय के अंतर्गत सहायक भू-वैज्ञानिक एवं खान अधिकारी (समूह ख) के लिए 8 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर 22 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हालांकि अभ्यर्थी को Net Banking/ Debit Card/ Credit Card के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Govt. Job : संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 16 सितंबर है अंतिम तिथि
महत्वपूर्ण निर्देश
- भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय के अंतर्गत सहायक भू-वैज्ञानिक एवं खान अधिकारी (समूह ख) परीक्षा-2021
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 2 सितम्बर है।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर है।
- अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क Net Banking / Debit Card / Credit Card के माध्यम से जमा करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 22 सितम्बर है।
- प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ आयोग कार्यालय
- में जमा करने की अन्तिम तिथि 7 अक्टूबर 2021 है।
- कुल 8 पदों में से सहायक भूवैज्ञानिक के लिए 5 पद और खान अधिकारी के लिए 3 पद है।
- आयु सीमा 21 से 42 साल निर्धारित है। साथ ही अधिकतम आयु सीमा में 1 साल की छूट मिलेगी।
उत्तराखंड : 10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू
सहायक भू-वैज्ञानिक पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भू-विज्ञान या प्रयुक्त भूविज्ञान में कुल योग में कम से कम 50% अंकों सहित स्नातकोत्तर उपाधि अनिवार्य है। साथ ही क्षेत्र कार्य का कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
खान अधिकारी पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से खनिकर्म अभियंत्रण में उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खनिकर्म अभियंत्रण मे डिप्लोमा के साथ खनिज संचालन के पर्यवेक्षण का कम से कम 1 साल का अनुभव और वृहत और लघु खनिज समानुदानों से संबंधित कार्य करने का 2 साल का अनुभव या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भू-विज्ञान में परास्नातक अनिवार्य है।
सरकारी नौकरी : डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई
अभ्यर्थी को अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाना होगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈