✍🏽 अवैध शराब की तस्करी/बिक्री में दो व्यक्ति गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। जिले में आए दिन मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में एक लाख रुपये के गांजे के साथ दो युवक धरे गए जबकि एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ तो दूसरा अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ा गया।
जिले के थाना भतरोंजखान अंतर्गत पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कुमेरिया मोड़ पर भतरोंजखान रोड की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल बुलेट संख्या UK 19A-8329 को रोककर चेक किया, तो उसमें सवार 02 युवकों अवनीश राजौरिया व असलम के पिठ्ठू बैग से कुल 3 किलो 965 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। गांजे की अवैध तस्करी के आरोप में अवनीश राजोरिया पुत्र सुरेश कुमार राजौरिया निवासी ग्राम सोनी, ताड़ीखेत, थाना रानीखेत, जिला अल्मोड़ा व असलम पुत्र तौफीक अहमद निवासी टांडा मल्लू, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया और मोटर साईकिल सीज कर ली। दोनों के खिलाफ थाना भतरोंजखान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह व कांस्टेबल नीरज पाल शामिल रहे।
अवैध शराब के साथ एक दबोचा
सोमेश्वर थाना पुलिस ने औचक चेकिंग के तहत थानांतर्गत शनि मंदिर के पास भैसड़गांव रोड, सोमेश्वर से गणेश सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी ग्राम डोबा, थाना व जिला बागेश्वर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में कुल 74 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब बरामद की और उसे गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार व कांस्टेबल मनमोहन सिंह शामिल रहे।
अवैध शराब बेचते पकड़ा
जिले के दन्या थानांतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान बागपाली गली मोटरमार्ग में प्रकाश राम पुत्र स्व. जमन राम निवासी बागपाली गली, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा को टिनशैड में अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ा। उसके कब्जे से 16 अद्धे व 48 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बीना कौर व हेड कांस्टेबल संजय कापड़ी शामिल रहे।