सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां मुखबिर की सूचना पर रानीखेत थाना पुलिस ने 10,780 रुपये की शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि इनमें से एक मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जिसे अगले दिन पुलिस ने चाय की दुकान से दबोचा। दूसरी ओर बिना कागजात व शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज कर लिये।
मामला गत दिवस का है। रानीखेत पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि चिलियानौला में एक गली में दो लोग शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। इस पर रानीखेत के प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश सिंह वोहरा, वरिष्ठ उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम एवं कानिस्टेबल राकेश भट्ट मौके पर पहुंचे और छानबीन कर उन्होंने टैक्सी स्टैंड चिलियानौला के पास अनिल भगत के मकान की गली से महेश सिंह बिष्ट पुत्र रमेश सिंह बिष्ट, निवासी दमुवाढूंगा हल्द्वानी, हाल निवासी टैक्सी स्टैंड चिलियानौला रानीखेत को 10 बोतल गुलाब देशी शराब तथा 38 पव्वे मैकडॉल व 29 पव्वे ह्विसकी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। महेश सिंह के साथ दूसरा व्यक्ति कुबेर बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी ग्राम बधाण, रानीखेत पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि रमेश सिंह बिष्ट व एक अन्य के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। फरार कुबेर बोरा को विवेचक उप निरीक्षक हरी राम ने आज सुबह चिलियानौला स्थित उसकी चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।
शराब पीकर वाहन चलाते दो गिरफ्तार, वाहन भी सीज: चेकिंग के दौरान रानीखेत मेंं तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम ने गांधी चौक रानीखेत से बिना कागजात एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर पल्सर मोटर साइकिल संख्या यूके 04 वी—4404 कर चालक कपिल पुत्र पूरन चंद्र, निवासी किलकोट, रानीखेत को गिरफ्तार कर उसके वाहन को सीज कर लिया। दूसरी ओर चौखुटिया क्षेत्र में पुलिस ने गोदी तिराहे पर स्कूटी संख्या यूके 06 एजी-2754 चालक हेम चंद्र पुत्र किशन राम, निवासी ग्राम मल्ला कोला, द्वाराहाट को बिना आरसी, बिना इंश्योरेंस, बिना प्रदूषण कागजात, बिना कागजात व शराब पीकर चलाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया और मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन सीज किया गया।
रानीखेत न्यूज: दो लोग बेच रहे थे अवैध शराब, एक मौके से पकड़ा, फरार हुआ दूसरा आरोपी को अगले दिन दबोचा, दो चालक भी गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतयहां मुखबिर की सूचना पर रानीखेत थाना पुलिस ने 10,780 रुपये की शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि इनमें…