अल्मोड़ाः कलमट में दुबके मिले नाबालिग दो बालक

👉 तलाशते-तलाशते परिजनों की फजीहत, पुलिस ने ढूंढा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के धौलछीना पुलिस थानांतर्गत कनारीछीना क्षेत्र से दो नाबालिग बालक घर से कहीं…

कलमट में दुबके मिले नाबालिग दो बालक

👉 तलाशते-तलाशते परिजनों की फजीहत, पुलिस ने ढूंढा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के धौलछीना पुलिस थानांतर्गत कनारीछीना क्षेत्र से दो नाबालिग बालक घर से कहीं चले गए। जिससे परिजनों की फजीहत हो गई। बताया गया है कि ये बच्चे परिजनों की डांट से घर से निकल गए। सूचना मिलने पर धौलछीना थाना पुलिस ने खोजबीन की, तो दोनों नाबालिग एक कलमट में दुबके मिले। जिन्हें लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार को थाना धौलछीना में सूचना मिली कि कनारीछीना क्षेत्र के निवासी 02 नाबालिग बालक परिजनों के डांट से नाराज होकर 30 जून 2023 को घर से बिना बताए घर से कहीं चले गए। परिजनों ने उन्हें काफी खोजा, मगर कहीं उनका पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस को इत्तला की। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने गुमशुदा नाबालिग बालकों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम रवाना की।

पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ की और तलाश शुरू की। अंत में खोजबीन के दौरान ये दोनों बालक कनारीछीना के पास ही सड़क के एक कलमठ में दुबके मिल गए। जिन्हें पुलिस ने लाकर परिजनों की काउंसिलिंग की और इसके बाद नाबालिग बालकों को उनके सुपुर्द कर दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में एएसआई प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल नेत्र सिंह व होमगार्ड सुनील दत्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *