Almora News: पीपीआईडी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची

— द्वाराहाट से एड. प्रमोद व सोमेश्वर से दिनेश लड़ेंगे चुनावसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट (डॉ.) प्रमोद कुमार आज…

— द्वाराहाट से एड. प्रमोद व सोमेश्वर से दिनेश लड़ेंगे चुनाव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट (डॉ.) प्रमोद कुमार आज यहां एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची की घोषणा की। दूसरी सूची के अनुसार थराली से वीरेंद्र लाल, सहसपुर से गणेश दोहरे, धरमपुर से दीपक नौटियाल, रायपुर से रामपाल सिंह, राजपुर रोड से श्याम सिंह, द्वाराहाट से एड. प्रमोद कुमार, सोमेश्वर से दिनेश चंद, हल्द्वानी से मनोज कुमार, नाग जसपुर से सुमित कुमार पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए हैं।

इसके साथ ही पार्टी की ओर से संकल्प पत्र जारी किया गया। एड. प्रमोद कुमार ने कहा कि पार्टी का उदय संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लिए हुआ है। जो तानाशाही, सुप्रीमोवाद व परिवारवाद के खिलाफ हुआ है। उन्होंने संगठन के भीतर और देश में लोकतंत्र कायम करने के लिए पार्टी वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड में मेहनतकशों और शोषितों व वंचितों के साथ अन्याय, शोषण व उत्पीड़न चला आ रहा है। राज्य का पर्यावरण पूरी तरह नष्ट हो चुका है। राज्य में आई सरकारों की नीतियों के कारण आज उत्तराखंडी अपनी पहचान खोते जा रहे हैं। प्राकृतिक संसाधनों का मनमाफिक व अंधाधुंध दोहन हुआ है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी—खासी लूट चल रही है। गरीब, युवा, छात्र, महिलाएं व बेरोजगार बुरी तरह प्रभावित हैं। शराब व नशे का बोलबाला चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं हैं और इन 21 सालों में भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य की सत्ता में बैठकर राज्य की जनता को छलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की सरकार बनने पर बेरोजगारों, महिलाओं, वंचितों व मेहनतकशों को पूरा मान—सम्मान मिलेगा और संवैधानिक तौर पर सभी के साथ समान न्याय होगा। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। प्रेसवार्ता में उनके साथ महेश लाल, संजय कुमार, प्रकाश चंद्र आर्या भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *