Bageshwar: अवैध शराब के साथ दो धरे, मामला दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसके तहत दो आरोपियों से अवैध शराब बरामद की और उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मादक पदार्थाें की बिक्री और तस्करी पर रोकथाम लगाई जा रही है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत कर्मी के सम तोक निवासी कुंदन सिंह से 15 बोतल अंग्रेजी शराब और कर्मी के बुमराधार निवासी दयाल सिंह से 16 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी। आरोपितों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल कविता बिष्ट, आरक्षी पवन कुमार, विरेंद्र गैड़ा शामिल थे।