Bageshwar: शराब में ओवर रेटिंग मिली तो होगी कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी अनुराधा पाल ने नई आबकारी नीति हेतु सुझाव लेने के लिए आबकारी, पुलिस अधिकारी व अनुज्ञापियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने अवैध…

  • जिले में विदेशी शराब की दुकान खोलने का दिया सुझाव
  • नई आबकारी नीति को लेकर डीएम ने ली बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने नई आबकारी नीति हेतु सुझाव लेने के लिए आबकारी, पुलिस अधिकारी व अनुज्ञापियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने अवैध शराब व ओवर रेटिंग पर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। मदिरा के मासिक कोटे को देखते हुए राजस्व बढ़ाने हेतु जनपद में नई मदिरा दुकाने खोलने का प्रस्ताव भेजने को कहा।

कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अनुज्ञापियों ने बताया कि उनका निर्धारित कोटा न बिकने के कारण उन्हें राजस्व हानि उठानी पड़ नहीं है। उन्होंने जनपद में विदेशी मदिरा की नई दुकाने खोलने का सुझाव दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने जनपद में युवाओं में चरस व स्मैक के नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई। पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग को अभियान चलाकर नशे पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाहरी जिलों से आने वाली अवैध शराब पर पैनी नजर रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें भी मिल रही है, ओवर रेटिंग बंद कराने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए। रेटलिस्ट मदिरा दुकानों के बाहर चस्पा करने को कहा। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, उप आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल, सहित अनुज्ञापि कैलाश सिंह गड़िया, योगेश धपोला, वीरेंद्र सिंह बोरा, लक्ष्मण सिंह, दिनेश सिंह, अभिन्वल शाह, रविंद्र मेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *