अल्मोड़ा : ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर में स्थापित होंगी नव देव प्रतिमाएं

⏩ प्राण-प्रतिष्ठा व भंडारे का कार्यक्रम निर्धारित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा के ऐतिहासिक बेतालेश्वर शीघ्र ही खंडित मूर्तियों को बदलने के साथ ही देवी-देवताओं की…

बेतालेश्वर मंदिर में मनेगा उत्सव

⏩ प्राण-प्रतिष्ठा व भंडारे का कार्यक्रम निर्धारित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक बेतालेश्वर शीघ्र ही खंडित मूर्तियों को बदलने के साथ ही देवी-देवताओं की नव मूर्तियां स्थापित कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। साथ ही मंदिर परिसर व आस-पास में शीघ्र ही श्रमदान करके सफाई अभियान का संचालन भी किया जाना है। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति अल्मोड़ा की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

मंदिर परिसर में हुई समिति की बैठक में सचिव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाई पड़ी गयी तथा सदस्यों द्वारा इसकी पुष्टी की गयी। सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर के निर्माण में खर्च हुई धनराशि का शीघ्र भुगतान किया जाये। यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर में स्थापित उन मूर्तियों को जो खंडित हो चुकी हैं, उन्हें शीघ्र ही बदला जायेगा। साथ ही मंदिर में शीघ्र ही मां दुर्गा, मां काली, भगवान दत्तात्रेय एवं हनुमान जी की प्रतिमा लगाकर उनकी प्राण-प्रतिष्ण धर्मानुसार की जायेगी।

पदाधिकारियों ने बताया कि मां दुर्गा की मूर्ति कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा लाई जायेगी। मां काली व हनुमान जी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के दिन भंडारे आधा व्यय नरेंद्र लाल साह द्वारा किये जाने पर सहमति प्रदान की गयी। शीघ्र ही इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का आयोजन होगा।सर्वसम्मती से यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर में शीघ्र ही एक श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मंदिर परिसर व उसके आस-पास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू किया जायेगा। समिति द्वारा मंदिर समिति को दिये जा रहे सहयोग हेतु सभी का आभार जताया गया।

इस मौके पर समिति ने रमेश बहुगुणा के भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि समिति को उनका सहयोग अवश्य प्राप्त होगा। बैठक में मंदिर के महंत राहुल गिरी महाराज, मंदिर पुजारी दिनेश जोगी, कैलाश जोशी, गंगा सिंह फर्त्याल, नरेन्द्र लाल साह, दीपक तिवारी, कुन्दन, सिंह बिष्ट, दिनेश गोयल, पुनीत बगडवाल, मनीष साह, राजेंन्द्र सिंह बिष्ट, जगदीश साह, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, दिनेश मठपाल आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कैलाश जोशी तथा संचालन दिनेश गोयल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *