हल्द्वानी : मेडिकल चलाने वाला ही निकला नशे का सौदागर, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। तू डाल-डाल मैं पात-पात, नैनीताल जिले में पुलिस और नशे के सौदागरों के बीच कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है। पुलिस एक नशे…

हल्द्वानी। तू डाल-डाल मैं पात-पात, नैनीताल जिले में पुलिस और नशे के सौदागरों के बीच कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है। पुलिस एक नशे के सौदागर को पकड़ती है तो कुछ दिन बाद फिर से नशे की खेप के साथ दूसरे तस्कर पकड़े जाते हैं।

एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान में घास मंडी क्षेत्र से दो नशे के सौदागरों को 1125 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया।

एसएसपी पंकज भट्ट मामले ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेहान पुत्र नूर इस्लाम निवासी वार्ड नं. 28 थाना-बनभूलपुरा और विशाल गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी जोशी बिहार, वार्ड नं. 59, थाना-बनभूलपुरा के रूप में हुई है। आरोपी रेहान बनभूलपुरा इलाके मेडिकल स्टोर संचालित करता है।

उपरोक्त दोंनो अभियुक्तगणों के कब्जे से 725 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 400 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml), कुल -1125 नशीले इंजेक्शन व नशीले इन्जेक्शनों की तस्करी में प्रयुक्त 2 वाहन एवं जामा तलाशी से 2 मोबाइल एंड्रॉयड फोन बरामद किए गए।

अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-128/22 धारा-8/22/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बरामदा इंजेक्शन किच्छा निवासी बंगाली डॉक्टर से सम्पर्क कर सस्ते दामों में किच्छा से लाकर हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में मंहगे दामों में नशा करे वाले लोगों को बेचते थे। किच्छा निवासी डॉक्टर की सुरागरसी/पतारसी कर साक्ष्य संकलन कर संलिप्तता की जांच की जा रही है। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

एसएसपी ने बताया कि नैनीताल जिले को नशामुक्त करने के लिए लगातार पुलिस कारवाई कर रही है। साथ ही अभिभावकों और स्कूली बच्चों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

मामले में एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस टीम को डीआईजी द्वारा दस हजार और एसएसपी द्वारा पांच हजार रूपए इनाम की घोषणा की गयी है।

पुलिस टीम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उनि. मनोज यादव -थाना-बनभूलपुरा, कानि. मुन्ना सिंह, कानि. कुन्दन कठायत-SOG NTL, कानि. भानू प्रताप- SOG NTL शामिल रहे।

Haldwani : मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, थूकने पर प्रतिबंध – DM ने जारी किए आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *