SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर विधानसभा में ग्राम स्तर पर कोरोना टीकाकरण करने की मांग उठाई, युकां ने डीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते चले जाने पर युवक कांग्रेस ने चिंता प्रकट की है। इसी सिलसिले में युवा कांग्रेस सोमेश्वर के अध्यक्ष दिनेश नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी को संबोधित यह ज्ञापन रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेश बिष्ट को गत दिवस सौंपा गया।
उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
जिसमें क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में सोमेश्वर विधानसभा में ग्राम स्तर पर त्वरित गति से कोरोना टीकाकरण करने की मांग उठाई है, ताकि महामारी के क्षेत्र में भयावह रूप धारण करने से रोका जा सके। ज्ञापन देने वालों में राजीव गांधी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भट्ट, भूपेंद्र सिंह नेगी, नरेन्द्र पाटनी, नरेश, विनोद, गोविंद, हिमांशु आदि शामिल रहे।
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला