हल्द्वानी : राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर भगवा रंग में रंगी मटर गली
हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा ऐतिहासिक दिवस के रूप में मटर गली बाजार को नारंगी रंग के गुब्बारों से सजाया गया इस खुशी के मौके पर आतिशबाजी भी की गई मिष्ठान वितरण कर सभी व्यापारियों का मुंह मीठा कराया जय श्री राम के उद्घोष के साथ गगनचुंबी नारे लगाए गए प्रभु श्री राम को याद कर शाम को दीए जलाए गए। अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास होने पर सभी व्यापारियों ने समस्त नगरवासी प्रदेश वासी देशवासियों को बधाई दी आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
भगवान श्रीराम से सभी ने प्रार्थना की कोविड-19 नोबेल कोरोना महामारी को भी दूर करो देश की एकता व सौहार्द बनाए जाने के लिए प्रार्थना की देश को इस मंदी से निजात दिलाओ प्रभु मटर गली के तकरीबन 100 व्यापारियों द्वारा और माथे पर प्रभु श्री राम का नाम भी लिखवाया सभी व्यापारियों में उमंग व उत्साह देखने योग्य हैं शुभ कार्य में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष रोहित गौड़, मीडिया प्रभारी राजन नागपाल, कोषाध्यक्ष सौरभ सिंघल, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, सूरज नगदली, टीटू, प्रिंस गुप्ता, अतुल गांधी, पंकज महाजन, राहुल सक्सेना, चरणजीत सिंह, नरेश पासवान, विनोद कुमार अप्पू, राजेश गुप्ता, नंदू आदि व्यापारी मौजूद रहे।