10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल केआदेशानुसार नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ व नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। खैरना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 10 किलो गांजा के साथ दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा द्वारा मय टीम के सघन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान खैरना—धनियाकोट मोटर मार्ग पर मोटरसाइकिल संख्या UP 22 AB 1069 स्प्लेंडर में सवार दो लोगों को रोका गया।
तलाशी में उनके पास गांजा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी योगेंद्र सैनी 26 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम चंद्रपुर कला थाना सैफनी जिला रामपुर तथा राहुल सिंह 25 साल पुत्र पप्पू सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
तस्करों के कब्जे से करीब 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कब्जे पुलिस लिया। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली भवाली मे धारा 8/20/60 NDPS act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खैरना, एसआई प्रकाश सिंह मेहरा, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी व राजेंद्र सती शामिल रहे।