वॉरियर्स मार्शलआर्ट एकेडमी ने लगाया कैंप
वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वॉरियर्स मार्शलआर्ट एकेडमी (Warrior’s Martial Arts Academy) द्वारा यहां वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला हल्द्वानी में एक दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कैंप कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। कराटे बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र—छात्राओं को प्रमाण पत्र व बेल्ट वितरित की गई।
इस अवसर पर मार्शल आर्ट कोच सौरभ गौड़, सौरभ सनवाल, दिव्यांश भट्ट द्वारा बच्चों को मार्शल आर्ट की अनेकों तकनीक से अवगत कराया गया। कोच सौरभ गौड़ ने बताया कि इस बेल्ट परीक्षा में लगभग 20 से 25 बच्चों ने प्रतिभा किया।
इस परीक्षा में वर्तिका भरड़ा, श्रेयांश भरड़ा, दिव्यांशी बोरा, जानवी बिष्ट को यलो बेल्ट। अक्षज जोशी, उमंग डोगरा ने ऑरेंज बेल्ट। पार्थ गुरुरानी, यथार्थ सिंह, आराध्या तिवारी, आयुष्मान तिवारी, यश गुरुरानी ने ब्लू बेल्ट। अन्वी भट्ट, सान्वी भट्ट, अदन्या जोशी, कार्तिक डोगरा ग्रीन बेल्ट। विजय मौर्य ने पर्पल बेल्ट। भास्कर सिंह गौड़, मीनाक्षी बिष्ट, गौरव डोगरा ने ब्राउन बेल्ट परीक्षा पास की।
सभी छात्रों की उपलब्धि पर वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य प्रबंधक रंजना धौनी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र व बेल्ट वितरित की गई। सभी के परिजनों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर प्रियांशु मौलिखी, हर्षित नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।