HomeBreaking Newsहल्द्वानीः बनभूलपुरा में भिड़े दो पक्ष, पथराव, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस...

हल्द्वानीः बनभूलपुरा में भिड़े दो पक्ष, पथराव, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। गत देर रात्रि एक समुदाय विशेष के बच्चे को लेकर हुआ विवाद बवाल में तब्दील हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने के बाद दो पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। इसमें कई लोग चोटिल भी हो गए। मामले की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स मौके पर पहुंच गई। फोर्स पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बनभूलपुरा के गांधीनगर इलाके में दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना पुलिस तक पहुंची। बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के एक युवक के बच्चे को पीटने के बाद बवाल शुरू हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर स्थिति को नियंत्रित किया और बड़ी घटना को टाला। बवाल में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री फोर्स को बनभूलपुरा व गांधीनगर में तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब दस बजे लाइन नंबर आठ निवासी एक युवक नशे में गांधीनगर इलाके में आया और सड़क पर घूम रहे एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया।

रोते हुए घर पहुंचे बच्चों ने परिजनों से युवक की शिकायत कर दी। इससे परिजन गुस्सा गए और उन्होंने मिलकर युवक को पीट दिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। दो समुदायों के बीच मारपीट होने लगी और देखते ही देखते मारपीट पथराव में बदल गई। पथराव के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गयी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी गई। इधर घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले को नियंत्रित कर लिया गया है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments