सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस कार्यवाहियों के तहत जिले में पिछले 20 दिन में यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे 305 वाहन चालकों का चालान किया गया और उनसे 2.05 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
डायल 112 से सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दन्या थानाध्यक्ष संतोष देवरानी ने ग्राम तल्ला गैराड़ में मोहन सिंह पुत्र केशर सिंह व किशन सिंह को शराब के नशे में हुडदंग मचाते पकड़ा। उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
दूसरी ओर एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में गत 15 जून से 5 जुलाई तक जनपद में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्य़वाही की और इस अवधि में कुल 305 वाहन चालकों का चालान कर 2.05 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। इनमें से 38 कोर्ट के चालान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 22 वाहन सीज हुए और 12 वाहन चालकों का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
Almora News: शराब पीकर हुड़दंग मचाते दो गिरफ्तार, 20 दिनों में 305 वाहनों का चालान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिलांतर्गत शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस कार्यवाहियों के तहत जिले में…