ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में कोरोना हुआ बीस हजारी, आज 571 केसों के साथ बनाया नया रिकार्ड, 11 की मौतें भी हुई, जानिए जिलों का हाल

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना बीस हजारी हो गया है। आज 571 नए केसों के साथ कोरोना ने बीस हजार के आंकड़े को पार किया। अब प्रदेश में अब तक पाए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या 20398 पहुंच गई है। इसके साथ ही आज कोरोना से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई हैं। इस तरह आंकड़ा यह बढ़कर 280 तक जा पहुंचा है। इसके साथ ही 404 लोग आज डिस्चार्ज हुए और डिस्चार्ज होने वाले लोगों का आंकड़ा 14012 पहुंच गया है। इस प्रकार प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 6042 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। आज राजधानी देहरादून में 169, नैनीताल में 106, उधम सिंह नगर में 79,हरिद्वार में 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 42, अल्मोड़ा में आज 29, चंपावत में 25,पौड़ी गढ़वाल में 22, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में 7,रुद्रप्रयाग में 6 और चमोली में तीन नए मामले सामने आए हैं। कितने लोग कहा मरे इसकी जानकारी बुलेटिन में अब नहीं दी जा रही है।
