सीएनई रिपोर्टर, कांडा
कांडा तहसील के के लिए बागेश्वर से आने वाली बिजली की मेन लाइन में रविवार की सुबह साढ़े सात बजे चीड़ का एक पेड़ गिर गया। इससे विजयपुर होते हुए बनलेख बिजली घर तक जाने वाली 33000 वोल्ट की टूट गई। लाइन टूटते ही करीब 50 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली के अभाव में लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए। लोगों ने विभाग से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है
ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसार मनकोट में बिजली के मेन लाइन में चीड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया। इससे बिजली की मेन लाइन टूट गई7 लाइन टूटते ही विजयपुर, कांडा, धरमघर, स्यको, महरुड़ी, सेरी, भंतोला, पातल, दोफाड़ रीमा, पचार, बनलेख, सिमगड़ी, मझेड़ा, पठवयूड़ा, स्याकोट, भूलगांव, जलमानी, महोली, सनगाड़, उडियार, रावतसेरा, सनीउडियार, ठांगा, खातीगांव, भैसूड़ी, टकनार समेत करीब 50 गावों की बिजली गुल हो गई। इधर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के अभाव में उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए हैं। जिस कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो गई है। ऊर्जा निगम के ईई भाष्टर पांडेय का कहना है कि कर्मचारी लाइन जोड़ने में लगे हैं। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
Bageshwar News: बिजली की मेन लाइन में गिरा पेड़, आपूर्ति ठप, 50 से अधिक गांवों की बिजली गुल, मोबाइल फोन बने शोपीस
सीएनई रिपोर्टर, कांडा कांडा तहसील के के लिए बागेश्वर से आने वाली बिजली की मेन लाइन में रविवार की सुबह साढ़े सात बजे चीड़ का…