जवाहर नवोदय में 24 UK Girls NCC अल्मोड़ा का प्रशिक्षण शुरू, 450 महिला कैडेट्स

⏩ Weapon handling, Weapons skills and Firearm training सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA, GANGARKOT, SUYALBARI, NAINITAL) में 24 यूके गर्ल्स…

Weapon handling, Weapons skills and Firearm training

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA, GANGARKOT, SUYALBARI, NAINITAL) में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस दौरान कैडेटों को हथियार चलाने और बचाव—राहत कार्य का अहम प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Col MK Kandpal Commanding Officer 24 UK Girls Battalion

शिविर में कुल 450 SW और JW कैडेट इसमें भाग ले रहे हैं। कैडेट्स को संबोधित करते कर्नल एमके कांडपाल कमांडिंग ऑफिसर 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा ने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को अन्य गतिविधियों के अलावा हथियारों से निपटने Weapons Handling, फायरिंग और ड्रिल का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड निदेशालय गणतंत्र दिवस दल के लिए चुना जाएगा।

Deputy Commissioner Navodaya Vidyalaya Samiti New Delhi Dr. Raghavan Kavalan

इस मौके पर उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति नई दिल्ली डॉ. राघवन कवलन कैडेटों को संबोधित किया। उन्होंने एनसीसी के मूल्यों को आत्मसात करके समाज की बेहतरी के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कैडेटों के प्रशिक्षण के प्रतिफल और उच्च स्तर की सराहना की।

प्राचार्य राज सिंह की करी प्रशंसा

इस दौरान वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कैडेटों ने 10 दिवसीय शिविर प्रशिक्षण में भाग लेने के प्रति उत्साह व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शिविर में भाग लेने के बाद उनके व्यक्तित्व में एक उल्लेखनीय परिवर्तन होगा। कर्नल एमके कांडपाल ने प्राचार्य राज सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए स्कूल का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया है।

चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने किया जागरूक

इस दौरान चौकी प्रभारी खैरना SI दिलीप कुमार ने सुयालबाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय NCC कैंप के 450 महिला कैडेट्स को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी नियम व साइबर अपराध, नशा, बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाव व स्कूल कॉलेजों में हो रहे शोषण, अपराध और बचाव संबंधी सुझाव देकर जागरूक किया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930, 1905 में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान चौकी खैरना सड़क में आपदा में हुए क्षतिग्रस्त साइन बोर्ड लगाए गए।

APS Almora में ‘सांस्कृतिक उत्सव’ का खूबसूरत आगाज़, कर्नल मिश्रा ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *