APS Almora में ‘सांस्कृतिक उत्सव’ का खूबसूरत आगाज़, कर्नल मिश्रा ने किया उद्घाटन

⏩ नंदा राजजात यात्रा की झांकी और शिव महिमा ने किया अभिभूत ⏩ योग शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा…

⏩ नंदा राजजात यात्रा की झांकी और शिव महिमा ने किया अभिभूत

⏩ योग शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में ‘कारगिल विजय दिवस’ विषय पर आधारित तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का खूबसूरत आगाज़ आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।

Colonel Neeraj Mishra, Commanding Officer, 22 Rajput ने किया उद्घाटन

आज शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन अल्मोड़ा की 22 राजपूत बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नीरज मिश्रा एस.एम. द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा विद्यार्थियों ने छोलिया नृत्य प्रदर्शित कर उनका स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय में वर्ल्ड विज़न पब्लिकेशन हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को पुस्तकें पढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया और बताया कि पुस्तकें हमारी मित्र होती हैं साथ ही यह भी कहा कि जीवन कठिनाइयों से भरा होता है और ये कठिनाइयां ही हमें एक अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर करती हैं।

विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

‘सांस्कृतिक उत्सव’ में रंगारंग कार्यक्रमों का आरम्भ करते हुए विद्यार्थियों ने नंदा राजजात यात्रा की झाँकी और शिव की महिमा प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को व्यापक बनाते हुए विद्यार्थियों ने अल्मोड़ा की राजपूत बटालियन के जवानों के साथ आर्मी ग्राउंड में 75 की आकृति बनाते हुए योग अभ्यास किया। साथ ही 75-75 बच्चों के दो समूहों ने आर्मी कैन्ट और विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा डस्टबिन और विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये कागज के लिफाफों का वितरण किया गया। विद्यालय परिसर में देवदार , सुरई, आँवला, गुड़हल, सदाबहार, कचनार आदि विभिन्न प्रजातियों के 75 वृक्षों का रोपण किया गया।

नगर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों का मंचन

समाज में जागरूकता लाने के लिए अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा में ‘मानसिक बीमारियां’ तथा रघुनाथ मंदिर के पास ‘लैंगिक असमानता’ से संबंधित नुक्कड़ नाटकों का मंचन विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसकी स्थानीय निवासियों तथा दर्शकों द्वारा प्रशंसा की गई।

कुमाउनी संस्कृति की झलक

‘सांस्कृतिक उत्सव’ के दौरान विद्यार्थी विद्यालय की भित्तियों पर ऐपण, नंदा-सुनन्दा, कुमाउनी संस्कृति तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रसारित करने वाले सुन्दर चित्रों का भी निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य सुशील जोशी मीडिया से हुए मुखाबित, गतिविधियों का कराया निरीक्षण

सांस्कृतिक उत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। उन्होंने मीडिया कर्मियों को सांस्कृतिक उत्सव के तहत चल रही विविध गतिविधियों से रूबरू करवाया और आवश्यक जानकारी दी। सीएनई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में छोटी कक्षाओं से लेकर सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थी समस्त गतिविधियों में बढ़—चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विद्यालय परिसर में बच्चों ने संस्कृति से ओत—प्रोत चित्र बनाकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया है। यही नहीं छोटी कक्षाओं के नन्हे—मुन्ने बच्चों ने भी जिस तरह paper messy art वर्क किया है, उससे उनकी प्रतिभा​ निखर कर सामने आ रही है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल परिसर में लगाए जा रहे जड़ी—बूटी प्रजाति की पौधशाला का निरीक्षण भी करवाया।

बड़ी ख़बर : प्रदेश के इन 500 विद्यालयों के शिक्षक लेंगे कौशलम् प्रशिक्षण, पढ़िये जिलेवार तारीख़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *